स्नैपडील का अधिकारी बन युवती से की ठगी,
पीड़िता की शिकायत पर कृष्णा नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज,
आलमबाग,
साइबर जालसाजों ने कृष्ण नगर कोतवाली इलाके में रहने वाली एक युवती को अपना शिकार बनाते हुए स्नैपडील कम्पनी के अधिकारी बन फोन द्वारा आनलाइन घर बैठे पैसे कमाओ मुनाफे का लालच देते हुए हजारों रुपए की खाते द्वारा ठगी कर डाले। वहीं अपने खाते में पैसा वापस न आने पर युवती ने अपने को ठगा महसूस कर कृष्णा नगर कोतवाली पहुंच गुरुवार शाम पुलिस से लिखित शिकायत की। पुलिस ने ठगी व आई टी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।
कृष्णा नगर कोतवाली इलाके के डीएस 1306 सेक्टर डी एलडीए कालोनी में रहने वाली बुलबुल सन्याल पुत्री भास्कर सन्याल के मुताबिक बीते दो दिन पूर्व उसके मोबाइल फोन पर फोन आया ,कालर ने अपने आप को स्नैपडील कम्पनी का अधिकारी बताया और कहा कि उसकी कम्पनी द्वारा साइट वर्क फ्राम होम से काम करके घर बैठे मोटा कमीशन कमाया जा सकता है। कम्पनी द्वारा पहले छोटी-छोटी राशि लगवाकर उसके खाते में कमीशन भेजा गया। इसके बाद कम्पनी के साइड पर बड़े रूप में कई बार में कुल 88 हजार पांच सौ चार रूपए उसके खाते से काट लिया गया। लेकिन मुनाफे व मूल रकम को खाते में वापस नहीं भेजा गया। जिसके बाद पीड़िता ने कम्पनी के अधिकारी से बात की तो कालर ने कहा कि इन रकम पर इनकम टैक्स लगेगा और बैंक की छुट्टी होने के कारण अगले दिन खाते में पैसा वापस आने का झांसा दिया लेकिन पैसा खाते में नहीं आया। जिसके बाद अपने को ठगा महसूस कर स्थानीय थाना पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत की है। कृष्णा नगर कोतवाली के अतिरिक्त प्रभारी सुनील आजाद ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर जालसाजों के खिलाफ धोखाधड़ी व आई टी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।