Breaking News

आर्थिक तंगी से संविदा कर्मी ने नदी में कूद कर दी जान

 

वाराणसी, । आर्थिक तंगी से परेशान नगर निगम के संविदा कर्मी ने बुधवार की सुबह वरूणा नदी में कूद कर जान दे दी। इससे पूर्व मंगलवार की देर रात बीएचयू के पर्सनल मैनेजमेंट व इंडस्ट्रीयल रिलेशन का फाइनल ईयर का छात्र नाव से गिरकर गंगा में डूब गया। डूबने की जानकारी मिलने के बाद गोताखोरों ओर खोजी टीम के साथ उसकी तलाश कराई जा रही है। वहीं दूसरी ओर संविदा कर्मी के स्वजनों में आत्‍महत्‍या की जानकारी होने के बाद से ही कोहराम मचा हुआ है।शिवपुर के नार्मल स्कूल मैदान निवासी दो बेटों का पिता 43 वर्षीय रामू नगर निगम में संविदा कर्मी थे। आर्थिक तंगी के चलते कुछ समय पूर्व कर्ज भी लिये थे। स्वजनों ने बताया कि वह कुछ दिनों से आर्थिक समस्‍याओं के चलते परेशान व गुमसुम रहने लगे थे। बुधवार को सुबह घर से निकले थे, इसके बाद पुलिस से सूचना मिली कि वरुणा पुल से कूदकर रामू ने अपनी जान दे दी है। सूचना के बाद रामू की पत्नी मंजू अपने दो पुत्रों दीपक और सूरज के साथ कैंट थाने पहुंच कर रोने लगी। बताया कि पति कुछ समय से आर्थिक तंगी से परेशान रहते थे। घर में किसी से ठीक से बात भी नहीं करते थे।

About Author@kd

Check Also

अजमेर शरीफ दरगाह के गद्दीनशीन सैयद सलमान चिश्ती की सरपरस्ती में शाही देग का आयोजन

    खबर दृष्टिकोण संवाददाता   गोरखपुर। राष्ट्र के प्रति निःस्वार्थ सेवा की पहल “सेवा …

error: Content is protected !!