Breaking News

कर्नलगंज में मिशन शक्ति अभियान के तृतीय चरण के तहत नई बाजार स्थित एमए मेमोरियल में लगी चौपाल

 

कर्नलगंज गोण्डा । उत्तर प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति हो रहे निरंतर अपराधों की रोकथाम तथा उनके अधिकारों के परिप्रेक्ष्य में चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तृतीय चरण के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु थाना कोतवाली कर्नलगंज मिशन शक्ति टीम द्वारा कस्बा चौकी के अन्तर्गत स्थित एम. ए. मेमोरियल पब्लिक जूनियर हाई स्कूल नई बाजार में चौपाल लगाकर छात्र- छात्राओं से संवाद स्थापित किया गया। वहीं मिशन शक्ति अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए समाज में घटित हो रही घटनाओं के उदाहरण के माध्यम से सजग रहने हेतु प्रेरित कर उन्हें अपने अधिकारों हेतु लड़ने के लिए जागरूक किया गया तथा सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नम्बरों जैसे- यूपी आपातकालीन सेवा-112, विमेन पावर लाइन 1090,महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्डलाइन 1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, स्वास्थ्य सेवा 102,एम्बुलेंस सेवा 108 इत्यादि से अवगत कराया गया तथा आरक्षी अभय प्रताप यादव के द्वारा कविताओं के माध्यम से महिलाओं एवं बालिकाओं की जागरूकता के संबंध में संदेश दिया गया साथ ही साइबर हेल्पलाइन नम्बर 155260 के विषय में भी विस्तृत जानकारी दी गई। मिशन शक्ति टीम में

आरक्षी अभय प्रताप यादव, महिला आरक्षी ज्योति राजभर व महिला आरक्षी सुमन तथा विद्यालय के प्रबंधक अहमद कलीम, प्रधानाचार्या श्रीमती माविया अख्तर के साथ-साथ शिक्षक रोहित कुमार व शिक्षिका- नाइद,अनम सोनी,सुमइया व अनेकों मोहल्लेवासी मौजूद रहे।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!