Breaking News

घर में घुसकर किया मारपीट, कई घायल

वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र के भदिवां गांव में रविवार की सुबह गली में रखी मिट्टी हटाने केविवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठीयां चटकी जिसमें पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों पक्षों से तहरीर लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोप है कि विरोधी हेलमेट पहनकर लाठी-डंडे से लैस होकर घर में घुसकर मारपीट किए।क्षेत्र के भदिवां गांव के गणेश पाठक की गली में मिट्टी भरा हुआ था। उसी मिट्टी को पट्टीदार जितेंद्र पाठक का बेटा अंकित पाठक व अंकुर पाठक हटाने लगे। इसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी के साथ हाथा-पाई शुरू हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों से लठिया निकल गई और चटकने लगी। मारपीट में गणेश पाठक (35), उनकी पत्नी नूतन पाठक(33), संजय पाठक(25), प्रीतम पाठक (28)आदि लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल गणेश पाठक का आरोप है कि विरोधी हेलमेट पहनकर लाठी-डंडे से लैस होकर घर में घुसकर मारपीट किए। सभी घायलों का इलाज नरपतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया। एक तरफ से पांच पुरुष व तीन महिलाओं के खिलाफ तहरीर दी है। चौबेपुर थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!