मेरठ, । फलावदा के रसूलपुर गांव में गुरुवार रात लाउडस्पीकर बजाने को लेकर अनुसूचित जाति व मुस्लिम पक्ष के लोगों में मारपीट हो गई। मौके पर कई थानों की फोर्स और बुलानी पड़ी। दोनों ने धर्मस्थल पर लाउडस्पीकर बजाने का विरोध करने और मारपीट के आरोप लगाए। पुलिस व मान्य लोगों ने दोनों पक्षों को शांत कराया।रसूलपुर मिश्रित आबादी वाला गांव है। गुरुवार रात किशन व कासिफ पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। उस समय तो मामला शांत हो गया, लेकिन दिन निकलते ही दोनों ओर से लोग एकत्र हो गए। किशन पक्ष ने मंदिर पर लगे लाउडस्पीकर के तार तोड़ने व मारपीट का आरोप लगाया। वहीं, कासिफ पक्ष के लोगों ने निर्माणाधीन मदरसे में किशन के घुसने और शराब के नशे में लाउडस्पीकर तोड़ने और मारपीट का आरोप लगाया। दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। किसी ने जिला मुख्यालय पर सूचना दे दी। इसके बाद थाना पुलिस के साथ आसपास के थानों की फोर्स व फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। एसओ शिववीर भदौरिया ने बताया कि दोनों पक्षों में मामूली झड़प हुई थी। महलका पुलिस चौकी पर दोनों ओर से कार्रवाई न करने की बात लिखकर दी गई। क्षेत्र में शांति है। प्रधानपति विवेक ने बताया दोनों पक्षों में मामूली विवाद हुआ था, जिसे समाज के मान्य लोगों ने पुलिस चौकी में निपटा दिया।