Breaking News

मामूली बात पर विवाद में भिड़े दो पक्ष,  हिंसा में आठ लोग घायल

औरैया, । थाना क्षेत्र के गांव जुहीखा में घर के सामने भैंस बांधने के लिए खूंटा गाडऩे को लेकर विवाद हो गया। इसमें दो पक्ष आमने-सामने हो गए। उनके बीच हुई मारपीट में आठ लोग घायल हो गए। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। पीडि़तों ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। एनसीआर दर्ज कर जांच शुरू की गई है। घटना गुरुवार दोपहर बाद की है। गांव जुहीखा निवासी सोनी पुत्र सुचेन्द्र सेंगर और अखिलेश में घर के सामने भैंस बांधने को लेकर बहस हो गई थी। इसके बाद दोनों पक्ष से कुछ लोग आ गए। इसके बाद उनके बीच कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई। पहले पक्ष से सोनी, प्रिंस, धर्मसिंह, रोहित को चोट आई है। दूसरे पक्ष से फूलकुंवर, गुड्डी देवी, रमेश सिंह, राघवेंद्र सिंह घायल हो गए। बीच बचाव करने के लिए ग्रामीण पहुंचे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। एसएचओ नवीन कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि दोनों पक्ष की ओर से मामले में तहरीर दी गई है। एनसीआर दर्ज कर जांच की जा रही है।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!