Breaking News

पुराने मुकदमे के चलते दबंगों ने महिला पर बनाया सुलह समझौता का दबाव

 

 

दी जातिसूचक गालियाँ व धमकी, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज ,

 

खबर दृष्टिकोण |

 

आलमबाग | मानक नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक दलित महिला पर दबंगों ने पुराने मुकदमे में रंजिश के चलते सुलह समझौता का दबाव बनाने लगे और जब बात नहीं बनी तो जातिसूचक गालियाँ देते हुए धमकी देने लगे | जिसपर पीड़िता ने कोर्ट से मदद की गुहार लगाई | कोर्ट के आदेश पर मानक नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 

मानक नगर थाना प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित एलडी-108, सी ओल्ड आरडीएसओ निवासिनी ममता पत्नी विनोद के अनुसार पूजा बाजपेयी पत्नी विनीत बाजपेयी . विनीत बाजपेयी बालिग पुत्र अज्ञात , वीरेन्द्र कुमार पाण्डेय बालिग पुत्र स्व जगदेव पाण्डेय निवासी बेहनन पुरवा, थाना विभुतिखण्ड, व राहुल यादव बालिंग पुत्र रामनाथ यादव निवासी निकट सुपर फरनीचर के पास कुर्सी रोड, थाना गुडम्बा, जनपद लखनऊ और. कुनाल शुक्ला बालिंग पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात विपक्षीगण पीडिता को बीते 24 अप्रैल से अब तक लगातार पीडिता के फोन पर व्हाट्सएप वाईस कॉल तथा व्हाट्सएप मैसेज तथा फोन पर लगातार नाजायज दबाव बनाने हेतु गाली गलौज जाति सूचक गालियां व अन्य भ‌द्दी-भद्दी गालियां देते हुए जान से मार देने की धमकी विपक्षीगणो द्वारा दिया जा रहा है जिससे वह काफी डरी सहमी और आहत है | ये सभी लोग पुराने मुकदमे की रंजिश के कारण मुकदमा में सुलह करने हेतु जान से मार देने की धमकी दे रहे है । जिसकी शिकायत पीड़िता ने स्थानीय थाने में पुलिस से करने के साथ पुलिस के आलाधिकारियों के साथ एससी एसटी आयोग समेत कोर्ट से विपक्षियों के खिलाफ कार्यवाई करते हुए मदद की गुहार लगाई है । कोर्ट के आदेश पर मानक नगर पुलिस ने मंगलवार गाली गलौज धमकी समेत एसटीएससी की धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की अग्रिम कार्यवाई में जुटी है |

About Author@kd

Check Also

ट्रक से लाखो रूपये का पेंट चोरी

    खबर दृष्टिकोण |    सरोजनीनगर |सरोजनीनगर थाना अर्न्तगत स्कूटर इण्डिया पेट्रोल पम्प किनारे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!