सीतापुर, । कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार रात अपने कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित किया। उन्होंने दो दिनों से संघर्ष कर रहे कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया। कहा कि आप देश के किसानों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब कोई किसान संघर्ष या आंदोलन में जान गंवाता है तो हम उसे शहीद कहते हैं। उन्होंने कहा कि आज देश में ऐसी कायर सरकार है, जिसके गृह राज्यमंत्री खुलेआम लोगों को धमकाते हैं। उनका बेटा किसानों को खुलेआम गाड़ी से कुचल देता है। सरकार उन पर कार्रवाई करने के बजाय एक महिला के पीछे पूरा पुलिस प्रशासन लगा देती है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए लखनऊ आए थे लेकिन वह किसानों के आंसू पोछने के लिए लखीमपुर नहीं पहुंच सके। उन्होंने गेट पर डटे कार्यकर्ताओं से कहा कि हम सब कांग्रेस के सिपाही हैं। हम जानते हैं कि किसानों ने देश के लिए क्या किया है। हम समझते हैं किस देश की रीढ़ की हड्डी किसान हैं। हम सरकार के जैसे कायर नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हम सरकार की तानाशाही के आगे नहीं झुकेंगे। वे जितना मुझे रोकने की कोशिश करेंगे मैं उतनी ही बुलंदी से किसानों की आवाज उठाऊंगी। उन्होंने चेतावनी दी कि हम कांग्रेसी तब तक अपना संघर्ष खत्म नहीं करेंगे जब तक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री का अपराधी बेटा गिरफ्तार नहीं हो जाता। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि मैं जैसे ही यहां से निकलूंगी, सबसे पहले आप सबसे ही मिलूंगी।स मामले को लेकर प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी बयान जारी कर पुलिस की रिपोर्ट पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि मुझे सीओ सिटी पीयूष कुमार सिंह ने धारा 151 के तहत गिरफ्तार होने की मौखिक जानकारी दी थी। जो 11 नाम दिखाए जा रहे हैं, उनमें से आठ लोग तो मेरी गिरफ्तारी के समय मौजूद ही नहीं थे। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके अधिवक्ताओं को भी गेट पर ही रोका गया है और उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा।
Check Also
मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …