लखनऊ। बंथरा इलाके की एक युवती ने मुंबई में रहने वाले एक युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि इस बीच आरोपी ने बिना उसकी जानकारी के उसके अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए। जिनके माध्यम से वह उसे ब्लैकमेल कर रहा है। फिलहाल पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है। राजधानी के ज्वाइंट कमिश्नर पुलिस को दी गई तहरीर में युवती का कहना है कि वह वर्ष 2019 में राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर में ट्रांसपोर्ट नगर के पार्किंग नंबर 6 के पास स्थित श्री लक्ष्मी ट्रेडिंग कंपनी में काम करती थी। तभी वहां पर कंपनी मालिक के एक रिश्तेदार व महाराष्ट्र प्रांत के मुंबई में ईस्ट थाणे के तिरुपति टावर, साइंस सिटी निवासी अक्षत बंसल उर्फ हैप्पी के संपर्क में आ गई। इसके बाद अक्षत बंसल ने खुद को अविवाहित बताकर युवती से नजदीकियां बढ़ाई और अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। बाद में शादी का झांसा देकर काफी दिनों तक उसके साथ शारीरिक शोषण करता रहा। इस बीच पीड़िता की बिना जानकारी के आरोपी ने उसके अश्लील फोटो और वीडियो भी बना लिए। जब पीड़िता को आरोपी के शादीशुदा होने की जानकारी हुई तो उसने यह बात अक्षत बंसल से पूछने के साथ ही उससे दूरियां बना ली। आरोप है कि इसपर आरोपी उससे भड़क गया और उसके अश्लील फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा। साथ ही आरोपी ने फोटो व वीडियो वायरल ना करने की दशा में पीड़िता और उसके परिवार वालों से अलग-अलग नंबरों पर ऑनलाइन पैसे भी मंगाने शुरू कर दिए। पीड़िता का कहना है कि काफी परेशान होकर जब उसने आरोपी से अश्लील फोटो और वीडियो डिलीट करने को कहा तो आरोपी ने धोखे से उसे मुंबई बुलाया और वहां बीती 26 फरवरी 2022 को एक होटल के कमरे में ले जाकर नशे की हालत में फिर जोर जबस्ती करते हुए उससे शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान उसने धमकी देते हुए कहा कि अगर मेरी बात नहीं मानोगी तो तुम्हें बदनाम कर दूंगा। आरोप है कि पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके मुंह पर तकिया रखकर जान से मारने की कोशिश भी की। बाद में किसी तरह अपनी जान बचाकर पीड़िता वहां से वापस अपने घर चली आई। युवती का आरोप है कि इसके बावजूद भी आरोपी उसे और उसके परिवार वालों को आए दिन इंटरनेट कॉलिंग करके परेशान कर रहा है। इतना ही नहीं वर्तमान में पीड़िता जहां काम कर रही है, वहां ऑफिस के स्टाफ के पास भी अपने व्हाट्सएप मोबाइल नंबर से उसके निजी फोटो एडिट करके अश्लील गंदी गंदी बातें लिखकर डीपी पर पोस्ट करता रहता है। पीड़िता को संदेह है कि आरोपी कभी भी उसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर सकता है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी का सुराग लगा रही है।
