Breaking News

पुलिस के हत्थे चढ़ा वाहन चोर चोरी की तीन मोटरसाइकिल व एक स्कूटी दो ई रिक्शा बरामद

 

 

 

लखनऊ थाना आलमबाग स्थित क्षेत्रीय गस्त के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ा एक शातिर वाहन चोर चोरी की तीन मोटरसाइकिल व एक स्कूटी दो ई रिक्शा मरामद किया गया है।

 

गस्त के दौरान पुलिस को मुखबिर ने जानकारी दी कि एक शातिर वाहन चोर कुछ बेचने की बात कर रहा है अगर समय रहते पहुचा जाए तो आसानी से पकड़ा जा सकता है मुखबिर की बात पर भरोसा कर मौके पर पहुची पुलिस को देख अभियुक्त तेजी से भागने लगा। पुलिस ने बलपूर्वक दौडाकर पकड़ लिया मौके पर एक मोटरसाइकिल बरामद हुई कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बाकी चोरी के वाहन की जानकारी दी।अभियुक्त की बताई हुई जगह से

बाकी के वाहन पुलिस ने बरामद किया।

 

आलमबाग कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरनाथ विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से एक लोहे की रॉड एक कटर तीन मोटरसाइकिल व एक स्कूटी दो ई रिक्शा व चोरी के शेष बचे हुए पांच सौ रुपये बरामद किया गया है। पूछताछ में अभियुक्त ने अपनी निशानदेही पर बताया।कमलेश यादव 33वर्ष पुत्र रामजियावन यादव निवासी ग्राम साढ़ेमऊ थाना फतेपुर जनपद बाराबंकी।

फिहल पकड़े गए अभियुक्त पर संबंधित धाराओ में जेल भेज दिया गया है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!