राजधानी लखनऊ के इको गार्डन से है जहां 27 दिनों से 8 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दे रहे बिजली विभाग के संविदा कर्मचारियों के सब्र का बांध टूट गया और सभी संविदा कर्मचारी विधानसभा का घेराव करने के लिए कूँच कर दिए। 27 दिनों से शांतिपूर्ण ढंग से धरने पर बैठे अचानक बिजली विभाग के संविदा कर्मचारियों के इस निर्णय से प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में भारी मात्रा में पुलिस बल ने धरनारत बिजली विभाग के संविदा कर्मियों को इको गार्डन से बाहर निकलने से पहले ही रोक लिया । मौके पर उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन संविदा कर्मचारी संघ के महामंत्री देवेंद्र पांडेय, संघ के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद खालिद व अन्य पदाधिकारियों ने भारी मात्रा में संविदा कर्मचारियों के साथ अर्धनग्न प्रदर्शन करते हुए जमीन पर बैठ गए और उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इन संविदा कर्मचारियों की मांग है कि ठेकेदारी प्रथा बंद किया जाए और इन्हे मस्टररोल व्यवस्था के तहत समायोजित कर समान कार्य समान वेतन कम से कम 18000 रुपये का मानदेय भुगतान किया जाए। इन कर्मचारियों का आरोप है कि सेवा प्रदाता कंपनियों अथवा ठेकेदारों द्वारा अधिकारियों की मिलीभगत से संविदा कर्मियों का शोषण किया जा रहा है। ठेकेदारों एवं विभाग के अधिकारियों की मनमानी के चलते आए दिन विद्युत स्पर्शाघात से संविदाकर्मी घायल हो रहे हैं और उनकी मृत्यु हो रही है। जबकि विभाग के ईएसआई मद में प्रति कर्मचारी 350 रुपये प्रति माह जमा किया जाता है। इस मद में प्रतिमाह साढे तीन करोड़ रुपये से अधिक जमा होता है। किंतु दुर्घटना में घायल कर्मचारियों के इलाज के लिए कोई कदम नहीं उठाया जाता है और ना ही विद्युत स्पर्श आघात से मृतक कर्मचारियों के परिवार के भरण पोषण हेतु कोई आर्थिक मदद की जाती है। इन्हीं सब मांगों को लेकर पिछले 27 दिनों से इको गार्डन में बिजली विभाग के इन संविदा कर्मचारियों द्वारा धरना दिया जा रहा है। किन्तु इन 27 दिनों के भीतर ना तो विभाग का कोई जिम्मेदार अफसर धरना स्थल पर आया और ना ही सरकार का कोई नुमाइंदा। इसी क्रम में आज अचानक इन कर्मचारियों ने अपनी व्यथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचाने के उद्देश्य से विधानसभा घेराव का मन बना लिया।