Breaking News

ओला कैब ड्राइवर से कार लूटकर भागे बदमाश, 

चालक को ओवरब्रिज पर फेंका

 

 

बहराइच, । लखनऊ से कार बुक कराकर कैसरगंज क्षेत्र में आए लुटेरों ने ओला कैब की अर्टिका कार लूट ली। लुटेरे चालक को बंधक बनाने के बाद जरवल रोड स्थित ओवर ब्रिज पर फेंककर फरार हो गए। घटना से पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई। एसपी, एएसपी व सीओ ने घटनास्थल का जायजा लिया। मामले में चालक की तहरीर पर लूट का मुकदमा दर्ज कर पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी हुई है।लखनऊ के सरोजिनीनगर थाना क्षेत्र के तपोवन नगर निवासी राघवेंद्र यादव ओला कैब में आर्टिका कार के चालक है। शुक्रवार देर रात तीन लोगों ने बहराइच के जरवल रोड से मरीज लाने के लिए कार को बुक कराया। कार को लेकर सभी लोग लखनऊ से बहराइच रोड पर निकल पड़े। रात के 1.30 बजे चालक समेत चार लोग कार पर सवार होकर कैसरगंज के चंदन कोंडरी गांव के पास पहुंचे। कार सवार युवकों ने चालक को बंधक बना लिया। रास्ते में जरवल रोड के पास पड़ने वाले ओवरब्रिज पर चालक को फेंक दिया और कार लूट कर फरार हो गए। लुटेरों के चंगुल से छूटे चालक की सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह एएसपी कुंवर ज्ञानेंद्र सिंह व सीओ कमलेश सिंह के साथ मौके पर पहुंची।चालक राघवेंद्र की तहरीर पर कैसरगंज में लूट का मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाल मधुपनाथ मिश्र, जरवलरोड के एसओ प्रमोद कुमार, एसओजी प्रभारी मुकेश सिंह मौके पर पहुंचे और लुटेरों की तलाश शुरू की। शहर समेत ग्रामीण इलाकों में लगे सीसी कैमरों को खेगाला गया। एसपी ने लुटेरों को पकड़ने के लिए टीम गठित की है। कोतवाल ने बताया जांच में अहम सुराग मिले हैं। जल्द ही घटना का राजफाश कर दिया जाएगा।पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने कहा कि लुटेरों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी है। जांच की जा रही है। जल्द ही लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!