Breaking News

लूट और हत्या करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

 

आगरा, । एत्माद्दौला के कालिदी विहार में दो सप्ताह पहले हार्डवेयर की दुकान में लूट और हत्या की घटना को गैंगस्टर ने साथियों के साथ अंजाम दिया था। बुधवार की भोर में बदमाशों की एत्माद्दौला क्षेत्र में पुलिस से मुठभेड़ हो गई। गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, उसके दोनों साथियों को भी पुलिस ने दबोच लिया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है।एसएसपी मुनिराज जी. ने बताया कि मुठभेड़ में घायल बदमाश का नाम राजेश बघेल निवासी गांव ककरेठा सिकंदरा है। पकड़े गए दो अन्य आरोपितों के नाम आकाश यादव और सनी बघेल हैं। आकाश यादव गैंगस्टर है। मोबाइल लूट व चोरी आदि मामलों में पहले भी जेल जा चुका है। पुलिस के पूछताछ करने पर सनी बघेल ने बताया कि वह और राजेश बघेल सगे भाई हैं।दोनों सिकंदरा के ककरेठा गांव में किराए पर रहते हैं। इसी दौरान गांव के आकाश यादव से उनकी दोस्ती हो गई। आकाश यादव पूर्व में लूट व चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। आकाश और सनी ने बताया कि 17 सितंबर की रात को तीनों लोग बाइक से कालिदी विहार इलाके में लूट करने के इरादे से गए थे। इस दौरान उन्हें हार्डवेयर की दुकान खुली दिख गई। उन्हें अनुमान था कि यहां से 30 से 40 हजार रुपये गल्ले में मिल जाएंगे। उन्होंने दुकान के काउंटर पर पहुंचकर व्यापारी से गल्ले में रखा कैश देने की कहा। जिस पर व्यापारी और उसके कारीगर ने उन पर हमला बोल दिया। सुशील ने आकाश और सनी दोनों को काउंटर से घसीटकर सीढि़यों से नीचे फेंक दिया। वह उन पर भारी पड़ने लगे, उन्हें अपने पकड़े जाने की आशंका सताने लगी। जिसके बाद राजेश बघेल ने कारीगर के सीने में गोली मार दी। जिसके बाद तीनों वहां से भाग निकले। एसएसपी मुनिराज जी. ने बताया कि आरोपितों से तमंचे, बाइक व तीन मोबाइल बरामद किए हैं।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!