Breaking News

तीन साइबर ठग गिरफ्तार, तीस लाख नकदी समेत लग्जरी कार बरामद,

नामचीन कम्पनियों की फर्जी वेबसाइट बनाकर डीलरशिप व एजेंसी देने का लालच देकर करते थे ठगी,

साइबर टीम का गुड वर्क,

आशियाना।

साइबर टीम ने नामचीन कम्पनियों की वेबसाइट बनाकर डीलरशिप व एजेंसी देने के नाम पर ठगी करने वाले तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए शातिरों के पास से पुलिस ने लाखों की नकदी सहित एक लग्जरी कार बरामद की है। पुलिस ने गिरफ्त में आए ठगों के खिलाफ राजधानी के आशियाना थाने में ठगी की धाराओं में दर्ज मुकदमे के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है। वहीं पुलिस के मुताबिक ठगों के खिलाफ प्रदेश के जौनपुर में शातिरों के खिलाफ ठगी के मुकदमे दर्ज हैं I

साइबर सेल प्रभारी मथुरा राय ने गिरफ्तार साइबर ठगो की जानकारी देते हुए बताया कि कतरी सराय नालंदा बिहार से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए शातिर साइबर ठगों के पास से पुलिस ने 30 लाख रुपए की नकदी सहित एक लग्जरी कार नम्बर जे एच ओ 2 बी डी 9632 बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में साइबर ठगों ने अपना परिचय 26 वर्षीय शिवेंद्र कुमार पुत्र राम कृष्ण निवासी फरचइया सोनवर्चा सीतामढी बिहार, 33 वर्षीय विवेकानंद पुत्र महेन्द्र प्रसाद निवासी पलटपुर कतरी सराय नालंदा बिहार व तीसरे शातिर ने परिचय सचितान्द पुत्र महेन्द्र प्रसाद निवासी पलटपुर कतरी सराय नालंदा बिहार के रूप में दिया है। पुलिस ने गिरफ्त में आए शातिरों के खिलाफ थाने में ठगी की धाराओं में दर्ज मुकदमे के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।

आशियाना में नामचीन आयल कम्पनी के नाम की थी लाखों की ठगी,

गिरफ्तार साइबर ठगो ने लखनऊ आशियाना क्षेत्र के बँगला बाजार निवासी व्यापारी देवव्रत चतुर्वेदी को वर्ष 2021 में लिंगो लिक्विड आयल कम्पनी का एजेंसी के नाम तीन लाख रुपये की ठगी कर फर्जी खाता में रुपये ट्रांसफर कराये गये थे जिसकी जानकारी होने पर पीड़ित की शिकायत पर मार्च माह में धोखाधड़ी समेत कई गंभीर धाराओं व आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए साइबर टीम गठित किया गया था I

 

जौनपुर में साइबर ठगो ने फर्जी वेबसाइट बना व्यापारी से किये थे करोड़ों की ठगी,

राजधानी लखनऊ में पकड़े गये साइबर ठगो ने जनपद जौनपुर के एक व्यापारी को झांसे में लेकर किया कम्पनी का डीलरसीप दिलाने के नाम पर फर्जी वेबसाइट www. kiaindia. com बनाकर विश्वास में लेकर एक करोड़ 25 लाख रुपये की ठगी किया गया था जिसका मुकदमा जौनपुर के सदर कोतवाली में धोखाधड़ी व आईटी एक्ट की धाराओं में दर्ज किया गया था I

 

 

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!