महिला दारोगा सकीना खान व टीम की सक्रियता से मासूम को मिले माता पिता
संवाददाता लखनऊ
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मदेयगंज थाना क्षेत्र में एक 3 वर्षीय मासूम अपने माता पिता से बिछड़ गई। बिछड़ी मासूम क्षेत्र में ही रट हुए इधर उधर भटक रही थी। क्षेत्र में मुस्तैद पुलिस टीम को मासूम रोती हुई मिली जिसके बाद पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए चंद घंटों में माता पिता को ढूंढकर बच्ची को उनके सुपुर्द कर दिया। इंस्पेक्टर मदेयगंज ने बताया कि बुधवार दोपहर लगभग एक बजे महिला दारोगा सकीना खान मय हमराहियन रिक्रूट सविता व महिला कांस्टेबल ललिता भारती के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थी। इसी बीच सकीना और उनकी टीम को कुम्हारन टोला नम्बदार चक्की के पास तीन वर्षीय मासूम रोती हुई मिली। महिला दारोगा सकीना ने बच्ची से माता पिता की जानकारी करनी चाही लेकिन वह कुछ भी बता नही पाई। इसके बाद पुलिस टीम बच्ची को लेकर क्षेत्र में दुकानदारों व राहगीरों से जानकारी करने के लिए पूछताछ करने लगी। अथक प्रयासों के बाद एक दुकानदार ने बताया कि अभी थोड़ी देर पहले एक दंपत्ति बच्ची को खोज रहे थे शायद यह बच्ची उन्ही की है। दुकानदार ने पुलिस को बताया कि बच्ची को ढूंढते हुए दंपत्ति छोटी पकरिया की तरफ गये हैं। इसके बाद पुलिस टीम छोटी पकरिया की तरफ बच्ची के माता पिता को खोजने के लिए गए जहाँ एक दम्पत्ति बच्ची को ढूंढते हुए मिले। खोई हुई तीन वर्षीय बेटी को पुलिस टीम ने उसकी माता व पिता कुलदीप कश्यप निवासी 585/5/650 वर्मा टिम्बर बड़ी पकरिया के सुपुर्द कर दिया। तीन वर्षीय मासूम को सकुशल पाकर दम्पत्ति ने मदेयगंज पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया।