लखनऊ, क्रिप्टो करेंसी में रुपये लगाने का झांसा देकर एक युवक से ठगों ने 15 हजार रुपये हड़प लिए। तालकटोरा निवासी आलोक कुमार को टेलीग्राम एप पर बने क्रिप्टो कैपिटल ग्रुप में किसी ने जोड़ा था। आरोप है कि ग्रुप के एडमिन राजीव रेड्डी ने व्यक्तिगत मैसेज भेजे और क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने पर मुनाफे का लालच दिया। झांसे में आकर आलोक ने 15 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाद में मुनाफे की रकम नहीं मिलने पर पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ और तालकटोरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।