हैदर गढ़ विधानसभा 272 के युवा प्रत्याशी गौतम रावतअभियान लगातार जारी है सपा प्रत्याशी गौतम रावत ने हुसैनाबाद चौराहे जगदीश्वर पुर मीरापुर हजारों कार्यकर्ताओं के साथ जन संपर्क करके 2022 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया गौतम रावत ने मीडिया से बात करते हुए कहा भाजपा शासन में लोगों के रोटी के निवाले तक छीन लिए गए महंगाई चरम सीमा पर है ऎसे में अपने बच्चों का कैसे करें भरण पोषण
वसीम सोलंकी जमील शिवकुमार तिवारी पूर्व प्रधान कृपा शंकर तिवारी अलीम निहाल कमरुद्दीन हजारों कार्यकर्ताओं के साथ हैदर गढ़ विधानसभा में तूफानी दौरा कर के लोगों की समस्या का समाधान कर ने का संकल्प लिया।
बाराबंकी से जोगिंदर सिंह