Breaking News

अध्यापक की क्रूरता पूर्वक पिटाई से छात्र के कान का पर्दा पटा,मुकदमा दर्ज करने की मांग

कर्नलगंज गोण्डा। भारत देश में जहां विद्यालय को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है उसी विद्यालय के शिक्षक ने गुरु और शिष्य के रिश्ते को तार-तार कर दिया। विनर्स एकेडमी चकरौत स्कूल में कक्षा छह के छात्र को शिक्षक ने ऐसा थप्पड़ जड़ा कि उसके कान का पर्दा फट गया। बच्चे का इलाज कई दिन तक अस्पताल में चला,जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसके कान का पर्दा फट गया है और बच्चे को सुनने में समस्या उत्पन्न हो रही है। बच्चे को देश का भविष्य कहा गया है लेकिन विनर्स एकेडमी के शिक्षक मोहम्मद आलम ने एक बच्चे को ऐसा मारा कि बच्चे के कान का पर्दा फट गया। बच्चे के भाई ने आरोपी शिक्षक मो० आलम विरुद्ध एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र कर्नलगंज के शीसामऊ बरईन पुरवा निवासी मंजीत जायसवाल चकरौत स्थित विनर्स एकेडमी विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करता था। बच्चे के परिजनों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उसके परिजन कुछ माह की फ़ीस नही जमा कर सके। जिससे स्कूल के शिक्षक ने उससे कक्षा से बाहर खड़ा कर दिया। बच्चे की गलती बस इतनी थी कि वह शिक्षक को बिना बताये वह कक्षा में जाकर बैठ गया इस पर शिक्षक मो० आलम ने बच्चे को ऐसा मारा कि उसके कान में चोट लग गयी। बच्चे के भाई का आरोप है कि बच्चे को डॉक्टर के पास लेकर गये तो बताया गया कि उसके कान का पर्दा फट गया है। उक्त संबंध में कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है और जांचोपरांत वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

error: Content is protected !!