खबर दृष्टिकोण जुम्मन अली
कसया /कुशीनगर । बुद्ध नगरी को कलंकित करने वाले अवैध कारोबार संबंधित मिल रही जानकारियों के आधार पर 2 मई 2024 को कसया नगर में संचालित दर्जनों होटलों की पुलिस ने जांच की। इस प्रकार के छापामारी से होटल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी रहे गत दिवस पूर्व ही अवैध देह व्यापार के धंधों से संबंधित खबरें चलाए गए जिसकी भनक मिलते ही होटल संचालक सचेत हो गए होंगे। लेकिन कुछ भी अवैध कारोबार पर तो अंकुश लगने ही चाहिए। यह जांच मिल रही संचालित होटलों और गेस्ट हाउस के बारे शिकायत की गंभीरता से लेते हुए उच्च अधिकारियों के निर्देश पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान कोई भी ऐसी संदिग्ध गतिविधि पुलिस को नही मिली जिसकी सूचना दी जा रही थी। पुलिस द्वारा होटल संचालकों को बेहद अहम आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। एसएचओ कसया गिरिजेश उपाध्याय ने बताया की लगातार मिल रही शिकायत पर नगर में संचालित होटल और गेस्ट हाउस पर छापेमारी किया गया और इस प्रकार की आगे भी कार्यवाही होती रहेगी।