Breaking News

अज्ञात वाहन की टक्कर से रिक्शा चालक की मौत, शव की नहीं हो सकी पहचान

कृष्णा नगर कोतवाली इलाके की देर रात की घटना,

आलमबाग,

कृष्णा नगर कोतवाली इलाके स्थित पीकेडेली होटल के निकट शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने रिक्शा चालक को टक्कर मार दी और गाड़ी में फर्राटा भरते फरार हो गया। जिसकी जानकारी राहगीरों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराती रही लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी I पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी आलोक राय के मुताबिक शनिवार देर रात थाना क्षेत्र स्थित पीकेडेली होटल के निकट एक रिक्शा चालक को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन सवार ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। जिसकी जानकारी होने पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराने के बाद शव को पोस्ट के लिए भेज दिया है। मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष है मृतक ने काली लोवर व चेकदार नीली शर्ट पहन रखा था और मृतक का रिक्शा क्षतविक्षत अवस्था में पड़ा मिला था।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

error: Content is protected !!