पीड़िता बिजली विभाग के चक्कर लगाने को विवश , नहीं हो रही कोई सुनवाई
बिजली विभाग के अधिकारी उपभोक्ता को दे रहे गोलमोल जवाब
सरोजनीनगर-लखनऊ सरोजनीनगर इलाके में एक उपभोक्ता का न तो बिजली विभाग ने कनेक्शन किया और न ही बिजली की सप्लाई ही दी है ।बावजूद इसके बी बिजली विभाग बिना देखे सुने व जांच पड़ताल के ही बिजली बिल पांच महीने से भावी उपभोक्ता को जारी कर रहा है ।इससे बिना कनेक्शन के बिजली विभाग द्वारा भेजे जा रहे बिजली बिल से पीड़िता व भावी उपभोक्ता काफी परेशान है और बिजली विभाग के चक्कर लगाने को विवश है ।मालूम हो कि सरोजनीनगर के औरंगाबाद जागीर के प्लाट संख्या 18 खसरा संख्या 834 निवासी अंजलि विश्वकर्मा ने बीती पच्चीस जून 2020 को बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन गहरू बिजली उपकेंद्र पर आवेदन किया था । जिसका एस्टीमेट दो अगस्त 2020 को एक लाख सैंतीस हजार चार सौ निन्यानबे रुपए जमा कराया था ।फीस जमा करने के बाद बिजली विभाग ने खंभे व तार तो लगा दिए ।लेकिन कनेक्शन के लिए एक्स इ एन ने ट्रांसफार्मर देने से मना कर दिया ।जिसकी पूरी शिकायत यूपी पी सी एल के एम डी से की ।बावजूद इसके ही पीड़िता अंजलि विश्वकर्मा को कोई मदद नहीं मिली ।फिर भी पीड़िता अंजलि को अब तक न तो कनेक्शन मिल सका और न ही बिजली की सप्लाई ही दी जा सकी लेकिन बिजली विभाग बिना कनेक्शन किए ही पीड़िता व भावी उपभोक्ता को करीब पांच महीने से बिजली विभाग द्वारा बिजली का बिल भेजा जा रहा है । पीड़िता को बिजली कनेक्शन देने की पूरी जिम्मेदारी बिजनौर पावर हाउस को है ।बिजली विभाग अब पीड़िता के साथ खेल करके धन उगाही को लेकर करीब छह माह से दर दर भटकाया जा रहा है । जबकि जिस जगह पर कनेक्शन होना है ।उस जगह पर विभाग द्वारा रखे गए ट्रांसफार्मर से बिजली विभाग के पावर हाउस बिजनौर के अधिकारियो और कर्मचारियों की मिली भगत से पास पड़ोस के कई स्थानों पर बिना कनेक्शन के है बिजली चोरी की का रही है ।जिसकी विभाग के लोगो को होने के बावजूद भी मौन बने हुए है । उधर जेइ मनोज यादव ने बताया कि एस्टीमेट बना हुआ है और बिल अभी तक जमा नहीं हुआ है जिसके चलते ट्रांसफार्मर लगाया नहीं गया है!