Breaking News

महिलाओं के लिए मुफ्त की स्वतंत्रता पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित

 

 

 

सरोजनीनगर। सिमा एंटरप्रेन्योरियल लेडीज फोरम, स्माल इंडस्ट्रीज मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन की महिला विंग द्वारा सरोजनीनगर औद्योगिक क्षेत्र में महिलाओं के लिए मुफ्त की स्वतंत्रता पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। पहले दिन 17 सितंबर को महिलाओं और उसके मूल्यांकन क्षेत्रों में उद्यमिता विषयक आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय कृत बैंक के सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारी आरके सक्सेना ने आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाने की दिशा में अनुसरण किए जाने वाले अवसरों और मार्ग के बारे में विस्तार से बताया। वहीं जिला उद्योग केंद्र लखनऊ की सहायक उपायुक्त लक्ष्मी की ओर से महिला उद्यमियों के लिए विशेष सरकारी योजनाओं को साझा किया गया। कार्यशाला में देशभर से मौजूदा और भावी महिला उद्यमियों के अलावा लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में प्रस्तुति के बाद प्रतिभागियों के साथ एक संवाद सत्र आयोजित हुआ। जिसमें सब के प्रश्नों और शंकाओं को स्पष्ट किया गया। कार्यक्रम के दौरान एक ऑनलाइन सर्वेक्षण से निष्कर्ष निकाला गया कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले 70% लोग उद्यमी बनना चाहते हैं। कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ आनर पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन, मुख्य अतिथि प्रतिभा सिंह सदस्य हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, डीन आर्ट्स प्रेम सुमन शर्मा डीन अकादमिक प्रो. राकेश, महिला अध्ययन संस्थान की चंद्रा और समन्वयक डॉ. अर्चना शुक्ला मौजूद रहे। सत्र का संचालन सेल्फ सचिव महिमा बाजपेई और कोषाध्यक्ष सांगला दीक्षित द्वारा किया गया। लखनऊ विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग की विषय विशेषज्ञ और सेल्फ अध्यक्ष डॉ. सिंधुजा मिश्रा ने अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!