Breaking News

साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

 

 

रायबरेली – उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार अब्दुल शाहिद अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश रायबरेली के दिशा-निर्देशन में विशेष अभियान के तहत सामान्य-जन को विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जनपद के विभिन्न तहसील के विभिन्न ग्राम पंचायतों देदौर, गोविंदपुर क्लौली, दरीबा, दतौली व त्रिवेदीपुर में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शिविरों का आयोजन किया गया। कोविड-19 के तृतीय चरण से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग व दो गज की दूरी का अनुपालन करने हेतु जागरूक किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुमित कुमार द्वारा की गयी। सचिव द्वारा शिविर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अपने वक्तव्य में कहा कि सशक्त होने के लिए सभी को अपने विधिक अधिकारों की जानकारी होना आवश्यक है। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं, आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों व मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गयी। सचिव द्वारा शिविर में उपस्थित महिलाओं के विधिक अधिकार पर जानकारी प्रदान के साथ-साथ महिलाओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने हेतु प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने कहा कि समाज में बेटियां आज भी अशिक्षा के कारण बहुत पिछड़ी है इसलिए बेटियों को पढ़ाने की अत्यधिक जरुरत है। उपस्थित महिलाओं व बालिकाओं को मिशन शक्ति के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। संगोष्ठी में मिशन शक्ति विषय, नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन विषय पर चर्चा की गयी।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!