रायबरेली – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल के माध्यम से ’हुनर को मिली नई पहचान’ विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत 21,000 लाभार्थियों को टूल-किट एवं 11,000 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री मुद्रा लोन चेक वितरण साथ ही प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के पा.रम्परिक जैसे-बढ़ई, दर्जी, टोकरी-बुनकर, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची, राजमिस्त्री एवं हस्तशिल्पियों की अजीविका के साधनों का सुदृढीकरण वितरण किया। इसी प्रकार जनपद के कलेक्ट्रेट बचत भवन सभागार में विधायक राम नरेश रावत, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित कुमार, उपायुक्त उद्योग नेहा सिंह, डीडी सूचना प्रमोद कुमार, एडीआईओ इंजेश सिंह सहित जनपद के विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री के आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसाण भी देखा।मा0 मुख्यमंत्री जी ने वर्चुअल के माध्यम से कई महत्वपूर्ण योजनाओं के लाभ की जानकारी देने के साथ ही कहा कि अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर विकास की ओर बढ़े। सरकार द्वारा हर घरों में शौचालय, बिजली, पानी, प्रधानमंत्री आवास व मुख्यमंत्री आवास आदि योजनाओं से गरीब व किसानों तथा आमजन को लाभ दिलाया जा रहा है इसकी भी जानकारी दी।विधायक राम नरेश रावत ने कहा कि विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत कार्यक्रम में जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, रायबरेली द्वारा संचालित की जा रही है विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों को टूलकिट एवं प्रमाणपत्र तथा ऋण वितरण पत्र वितरित किये गये।
