खबर दृष्टिकोण
सतेन्द्र सिंह
महोली/ सीतापुर । ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई महोली में मासिक बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सीतापुर सुदीप मिश्रा ने किया । आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष ने पत्रकारों की समस्याओं के अलावा सदस्यता अभियान पर बल दिया । इस दौरान आधा दर्जन से अधिक ग्रामीण पत्रकारों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की । बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की पत्रकारिता काफी जोखिम भरी है । सभी सम्मानित पत्रकार अपने अपने क्षेत्र में समाचारों की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए प्रकाशित करें । ताकि अनर्गल आरोपों से बच सके। पत्रकारिता में हमेशा ईमानदारी और सच्चाई को प्राथमिकता दें । फिर भी अगर किसी के द्वारा संगठन के पत्रकारों पर झूठा आरोप लगाया जाता है । तो संगठन अपने पत्रकार को न्याय दिलाने के लिए हर स्तर तक तैयार खड़ा है । संगठन के किसी भी पत्रकार को सही समाचार प्रकाशित करने में डरने की आवश्यकता नही है । बैठक में कोतवाली प्रभारी उमाकांत शुक्ला ने कहा कि किसी को कोई भी समस्या हो तो मुझे बताये जिससे समस्या का सही ढंग से निस्तारण किया जा सके। आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष सुदीप मिश्रा द्वारा तहसील अध्यक्ष महोली अमरेन्द्र सिंह चौहान की पदोन्नति करते हुए सर्व सम्मति से जिला उपाध्यक्ष सीतापुर मनोनीत किया गया है । उनके उपाध्याय पद पर मनोनीत होने से जिला स्तर पर संगठन को एक मजबूती प्रदान हुई है । ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । इस अवसर पर बैठक की अध्यक्षता सुदीप मिश्र ने की । आयोजिक बैठक में वरिष्ठ पत्रकार धीरेन्द्र श्रीवास्तव , सुनील आनंद , संजय दीक्षित, धर्मेंद्र कुमार विश्वकर्मा, नीरज वर्मा, सतेन्द्र सिंह सहित जनपद के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे ।



