लाठी-सरिया से जमकर पीटा
महोबा, । चोरी की वारदातों और अवैध शराब के धंधे की सुरागरसी करने शुक्रवार रात कबूतरा डेरा गए भटीपुरा चौकी इंचार्ज उपेंद्र प्रताप सिंह और सिपाही अजीत पर हमला कर दिया गया। दोनों सादे कपड़ों में वहां गए थे। डेरा की महिलाओं और पुरुषों ने घेरकर लाठी और सरिया से उनकी पिटाई की। चौकी इंचार्ज और सिपाही घायल हो गए। सिपाही को काफी चोटें आई हैं। घटना के बाद बड़ी संख्या में पहुंचे पुलिस बल ने चार लोगों को हिरासत में लिया है। इनसे तमंचा व कारतूस भी बरामद हुए। मामले में 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है।क्षेत्र में हो रही चोरियों के मामलों की जांच में जुटे चौकी इंचार्ज को पता चला कि वारदात के बाद चोर छतरपुर मार्ग स्थित कबूतरा डेरा में शरण पाते हैं। डेरा में अवैध शराब का भी धंधा होता है। इसकी सुरागरसी के लिए ही वह शुक्रवार रात सिपाही अजीत के साथ सादे कपड़ों में कबूतरा डेरा गए थे। चौकी इंचार्ज के मुताबिक सादे कपड़ों में इसलिए थे ताकि आरोपित पुलिस देख भाग न जाएं। कुछ लोगों से पूछताछ के दौरान ही हमला हो गया। उन्होंने किसी तरह फोन करके सूचना महोबा कोतवाली को दी तो पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा। दोनों घायल पुलिस कर्मियों को एंबुलेंस से इलाज के लिए भेजा गया।थाना प्रभारी बलराम सिंह ने खुद वादी बनकर मामले में आरोपित अगामी निवासी रीढ़ी जिला कटनी, मध्य प्रदेश, वैष्णवी, पूनम पत्नी अजय उर्फ चांद, सीतारानी निवासीगण दिलारी छतरपुर, मप्र, अजय उर्फ चांद, संजीव और पांच अज्ञात लोगों के विरुद्ध जानलेवा हमले सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने अगामी, वैष्णवी, पूनम, सीतारानी को हिरासत में लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि अन्य आरोपितों की तलाश में दो पुलिस टीमें लगाई गई हैं।चोरी की घटना करके अक्सर आरोपित डेरा में शरण पा जाते हैं। उन्हीं की तलाश में चौकी इंचार्ज सिपाही के साथ गए थे। इस दौरान उन पर हमला कर दिया गया। आरोपितों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।