बुलंदशहर, । बुलंदशहर में युवतियों और महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले शोहदों के खिलाफ पुलिस का अभियान ठंडे बस्ते में जा चुका था। लेकिन, शुक्रवार शाम को लगातार आ रही छेड़छाड़ की शिकायतों के बाद देहात कोतवाली पुलिस ने अभियान चलाया और गंगेरूआ पुल के पास से तीन शोहदों को छेड़छाड़ करते हुए दबोच लिया।देहात कोतवाल अरुणा राय ने बताया कि क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से शोहदों के द्वारा महिलाओं-युवतियों से छेड़छाड़ करने व सरेराह फब्तियां कसने की शिकायतें आ रही थी। शुक्रवार शाम को भी इस तरह की एक शिकायत आई। जिसके बाद महिला उपनिरीक्षक बिमला कुमारी के निर्देशन में अभियान चलाया गया। जिसके तहत उन्होंने गंगेरूआ पुल के पास से तीन शोहदों को महिलाओं व युवतियों से छेड़छाड़ करते हुए रंगेहाथ दबोच लिया।इस दौरान आरोपितों की शिनाख्त लाखन निवासी गांव अहमदपुर थाना कोतवाली देहात, जितेंद्र निवासी ओम फैमिली ढाबा खुर्जा रोड कोतवाली देहात और सचिन निवासी गांव चांदपुर थाना कोतवाली नगर के रूप में हुई। देहात कोतवाल ने बताया कि तीनों आरोपितों का चालान कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
