ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ
(मोहनलालगंज, निगोहाँ,नगराम थानो में एकल विघालय की बहनो ने पहुंचकर पुलिसकर्मियों को बाँधी राखी, बहनो को दिया रक्षा का भरोसा)
मोहनलालगंज।एकल विद्यालय की बहनों ने रविवार को मोहनलालगंज,निगोहां,नगराम थानो में पहुँचकर वहाँ मौजूद प्रभारी निरीक्षक,थाना प्रभारी समेत सभी उपनिरीक्षको व पुलिसकर्मियों को रक्षा सूत्र बांधा। बहनों ने सबसे पहले पुलिस कर्मियों की आरती की। इसके बाद भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर तिलक किया। साथ ही मिठाई खिला कर मुंह मीठा किया।वही पुलिस कर्मियों ने उन्हे उपहार देने के साथ ही रक्षा का भरोसा दिया। एकल विघालय की दर्जनभर के करीब बहनों ने रविवार की सुबह मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक आलोक राव को सर्वप्रथम रक्षा सूत्र बांधा।जिसके बाद थाने में मौजूद दरोगाओ व सिपाहियों को बहनों ने रक्षा सूत्र बांधा।सभी पुलिसकर्मियों ने बहनों की रक्षा के लिये सदैव तत्पर रहने का संकल्प लिया।प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि हमें ये कार्यक्रम देखकर अपने घरों की याद आ गयी।इसी तरह निगोहा थाने पहुंची आचार्य बहनो ने सबसे पहले थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी सहित सभी दरोगाओ व पुलिसकर्मियों को राखी बांधी।पुलिसकर्मियो ने बहनो की रक्षा का संकल्प लिया।जिसके बाद नगराम थाने पहुंचकर एकल विद्यालय की बहनो ने थाना प्रभारी विवेक कुमार चौधरी समेत सभी उपनिरीक्षको व पुलिसकर्मियो की कलाई में राखी बांधकर मुंह मीठा कराया।
