छात्रों का हंगामा
मेरठ, । 10वीं कक्षा की दो छात्राओं को शिक्षिका ने समलैंगिक बताकर पिटाई की। इसके बाद उनको स्कूल में घुमाया। जानकारी पर स्वजन और मेरठ कालेज के छात्र कालेज पहुंचे और हंगामा किया। पुलिस भी पहंच गई थी। हालांकि प्रधानाचार्य ने मैनेजमेंट से शिकायत करने की बात कहते हुए सभी को शांत किया।लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र निवासी दो किशोरी (रिश्ते में बहनें) लालकुर्ती थाना क्षेत्र के एक इंटर कालेज में 10वीं की छात्राएं हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार दोपहर वह कक्षा में मौजूद थीं, तभी एक शिक्षिका आई और उनकी पिटाई करने लगी। उन पर समलैंगिक होने का आरोप लगाते हुए जमकर पीटा। इसके बाद उनको स्कूल में घुमाया और अन्य छात्राओं के सामने भी बेइज्जत किया। दोनों ने घर पहुंचकर शिकायत की। शुक्रवार को दोनों छात्राओं के स्वजन और मेरठ कालेज केे छात्र कालेज पहुंचे और हंगामा कर दिया। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई और सभी को शांत करने का प्रयास किया। स्वजन ने आरोपित शिक्षिका पर कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि कोई दिक्कत थी तो उनसे कहना चाहिए थे। प्रधानाचार्या को बताना था, ऐसे छात्राओं की पिटाई करना और उनको स्कूल में घुमाना गलत है। छात्र नेता हैविन खान ने कहा कि शिक्षिका पर पहले भी कई आरोप लग चुके हैं। उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं, प्रधानाचार्या ने कहा कि आरोपित शिक्षिका की शिकायत मैनेजमेंट से की जाएगी। इसके बाद ही स्वजन और छात्र शांत हुए। उधर, थाना प्रभारी ने बताया कि हंगामे की सूचना पर वह पहुंचे थे। स्वजन या फिर किसी भी छात्र ने तहरीर नहीं दी है।