आगरा, । आगरा-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एत्मादपुर में बुधवार को बाइक सवार हमलावरों ने दिनदहाड़े दुस्साहिक वारदात को अंजाम दिया। भागूपुर पुल पर ग्रामीण को ओवरटेक करने के बाद हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। सीने में गोली लगने पर वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। पुलिस उसे एसएन इमरजेंसी लेकर पहुंची। वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्याकांड के पीछे पुरानी रंजिश होने की आशंका है।घटना तीसरे पहर करीब सवा चार बजे की है। खंदौली के गांव कोकनंदा निवासी रामबाबू की उम्र 45 साल थी। वह बाइक से फीरोजाबाद की ओर से आगरा आ रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग पर एत्मादपुर में भागूपुर पुल पर पहुंचते ही बाइक सवार हमलावरों ने उन्हें घेर लिया। रामबाबू कुछ समझ पाते तब तक हमलावरों ने तमंचों से उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली बाइक की पेट्रोल टंकी पर लगी। रामबाबू के सीने में भी गोली लगने पर वह खून से लथपथ होकर गिर गए।गोलियाें की तड़तड़ाहट से हाईवे गूंज उठा। वहां से गुजरते राहगीरों में अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस रामबाबू को एसएन इमरजेंसी लेकर आई। यहां डाक्टरों ने रामबाबू को मृत घोषित कर दिया। उधर, वारदात के बाद हमलावर आगरा की ओर भाग निकले। दुस्सासिक हत्याकांड की जानकारी होने पर एसपी ग्रामीण सत्यजीत गुप्ता समेत अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने आरोपितों को पकड़़ने के लिए चेकिंग अभियान चलाया। मगर, हत्यारे पकड़़ में नहीं आए। एसपी ग्रामीण ने बताया कि हमलवारों के बारे में पता किया जा रहा है। हत्याकांड के कारणों की छानबीन की जा रही है।पुल के बीचोबीच जिस तरह से रामबाबू पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, वह पूरी तैयारी के साथ आए थे। आशंका है कि उन्हें रामबाबू के एत्मादपुर पुल से होकर जाने का पहले से पता था। वह उनके पीछे पहले से लगे हुए थे। पुलिस हत्याकांड के पीछे रंजिश की आशंका जता रही है।