Breaking News

बंद फैक्ट्री में चल रहा था अवैध हथियारों का कारखाना, 

पांच ग‍िरफ्तार

 

 

बुलंदशहर, । नगर के बीच में बंद पड़ी फैक्ट्री में चल रहे अवैध हथियार बनाने के कारखाने का पुलिस ने राजफाश किया है। मौके से पुलिस ने पांच आरोपितों को पकड़ा है। इनमें तीन खुर्जा नगर के रहने वाले हैं, जबकि दो अलीगढ़ जिले के हैं। एसएसपी ने बताया कि आरोपितों से तमंचा खरीदने वालों की पहचान की जा रही है। खुर्जा नगर पुलिस टीम को 20 हजार रुपये से पुरस्कृत किया गया है एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि खुर्जा नगर में स्थित संजय गुप्ता की वर्षों से बंद पड़ी फैक्ट्री ने पुलिस ने छापा मारा था। जहां छह आरोपित खराद मशीन पर तमंचे बना रहे थे। पुलिस को देखकर जब उन्होंने दीवार फांदकर भागने का प्रयास किया तो फैक्ट्री के बाहर खड़ी पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। हालांकि एक बदमाश भागने में सफल रहा। पुलिस को मौके से 20 तमंचे 315 बोर, चार तमंचे 12 बोर, चार ङ्क्षजदा कारतूस, 16 लोहे की नाल और हथियार बनाने के उपकरण मिले। एसएसपी ने बताया कि आरोपितों से तमंचा खरीदने वालों की पहचान की जा रही है। खुर्जा नगर पुलिस टीम को 20 हजार रुपये से पुरस्कृत किया गया है।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!