Breaking News

युवक ने आया पर चाकू से क‍िया हमला

 

बाराबंकी, । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव के आवास में रहने वाली वार्ड आया पर मंगलवार की सुबह लिव इन रिलेशनशिप में रहे एक व्यक्ति ने चाकू से हमला कर दिया। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। गौरतलब है क‍ि जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में 2009 में हुए दोहरे हत्याकांड के आरोप में केतकी जेल जा चुकी है। कोतवाल ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर म‍िलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।मसौली थाना के बड़ागांव में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वार्ड आया के पद पर तैनात केतकी देवी करीब 20 वर्षों से फतेहपुर के दौतलपुर के दिनेश कुमार रावत के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थीं। दोनों का एक दस वर्षीय पुत्र भी है। करीब चार माह से दिनेश व केतकी आपसी विवाद के चलते अलग-अलग रह रहे थे। बताया जाता है कि केतकी एंबुलेंस चालक से फोन पर बात करती थी और दिनेश इसका विरोध करता था। इसी को लेकर दोनों में विवाद हुआ। मंगलवार सुबह केतकी का पुत्र बाबा गुरुकुल एकेडमी में पढ़ने चला गया और वह आवास पर अकेली थी।बताया जाता है कि इसी बीच पहुंचे दिनेश कुमार ने उस पर चाकू से हमलाकर दिया। पेट में चाकू मारने के बाद दोबारा हमला करता इससे पहले केतकी ने चाकू को पकड़ लिया, जिससे उसकी अंगुलियां भी जख्मी हो गईं। शोर सुनकर लोग पहुंचे तो दिनेश चाकू सहित भाग निकला। प्रभारी निरीक्षक सुमित कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर घायल महिला के बयान दर्ज किए और सीएचसी में भर्ती कराया। बताया जाता है कि जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में 2009 में हुए दोहरे हत्याकांड के आरोप में केतकी भी जेल जा चुकी है। कोतवाल ने बताया कि इस मामले का विवरण एकत्र किया जा रहा है और अभी तहरीर नहीं मिल सकी है। तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!