Breaking News

गौवंश को ट्रैक्टर से खींचने के मामले में जांच शुरू एडीएम ने गांव पहुंचकर की जांच गौशाला के हालत मिले खराब

 

 

खबर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव

 

उन्नाव में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमे ट्रैक्टर से गोवंश को तेजी से खींचा जा रहा है वायरल वीडियो फतेहपुर चौरासी क्षेत्र का था वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने तमाम तरह की प्रतिक्रिया दी है मामले को संज्ञान में लेते हुए डीएम के आदेश पर एडीएम न्यायिक ने मौक़े पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है एक जांच रिपोर्ट तैयार कर डीएम को सौंपेगे ट्रैक्टर से गोवंश को खींचने वाले वीडियो की पुष्टि हिन्दी दैनिक खबर दृष्टिकोण समाचारपत्र नहीं करता है

 

डीएम ने वीडियो का लिया संज्ञान

_________________________

बीते शुक्रवार को वायरल हुए 18 सेकंड का वीडियो फतेहपुर चौरासी के भड्सर नौशहरा गांव का बताया जा रहा है इस वीडियो में एक ट्रैक्टर चालक एक गोवंश को पीछे बांधकर रफ्तार में खींचता हुआ जाता दिखाई दे रहा है वीडियो का डीएम गौरांग राठी ने संज्ञान लिया इसके बाद मामले की जांच पड़ताल करने के लिए एडीएम न्यायिक विकास कुमार परियोजना निदेशक खंड विकास अधिकारी अनिल कुमार व नायब तहसीलदार को जांच करने के लिए मौके पर भेज

(गौशाला परिसर के अंदर की हालत ठीक नहीं

गांव पहुंचकर अफसर ने वीडियो को लेकर जांच पड़ताल की तो प्रथम दृष्टया प्रकाश में पाया की वीडियो में गोवंश गौशाला से संबंधित नही है ट्रैक्टर चालक कौन हैं इसकी तलास के लिए पूछताछ की है अफसर की जांच पड़ताल में गौशाला परिसर के अंदर हालत ठीक नहीं मिले गोवंश की दुर्दशा खराब स्थिति में पाई गई है कही चारे की कमी रही हैं मानकों के अनुसार गौशाला में पर्याप्त प्रबंध भी नही पाए गए है हालांकि अफसर ने मौके पर कुछ भी कहने से इनकार किया है पूरे मामले की एक विस्तृत रिपोर्ट बनाकर जांच कमेटी डीएम को सौंपेगी उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी

About Author@kd

Check Also

महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए उन्नाव में निकली रैली, एसपी समेत पुलिस अधिकारियों ने किया नेतृत्व, डायल 112 के वाहन शामिल

    ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव उन्नाव महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!