खबर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव
उन्नाव में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमे ट्रैक्टर से गोवंश को तेजी से खींचा जा रहा है वायरल वीडियो फतेहपुर चौरासी क्षेत्र का था वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने तमाम तरह की प्रतिक्रिया दी है मामले को संज्ञान में लेते हुए डीएम के आदेश पर एडीएम न्यायिक ने मौक़े पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है एक जांच रिपोर्ट तैयार कर डीएम को सौंपेगे ट्रैक्टर से गोवंश को खींचने वाले वीडियो की पुष्टि हिन्दी दैनिक खबर दृष्टिकोण समाचारपत्र नहीं करता है
डीएम ने वीडियो का लिया संज्ञान
_________________________
बीते शुक्रवार को वायरल हुए 18 सेकंड का वीडियो फतेहपुर चौरासी के भड्सर नौशहरा गांव का बताया जा रहा है इस वीडियो में एक ट्रैक्टर चालक एक गोवंश को पीछे बांधकर रफ्तार में खींचता हुआ जाता दिखाई दे रहा है वीडियो का डीएम गौरांग राठी ने संज्ञान लिया इसके बाद मामले की जांच पड़ताल करने के लिए एडीएम न्यायिक विकास कुमार परियोजना निदेशक खंड विकास अधिकारी अनिल कुमार व नायब तहसीलदार को जांच करने के लिए मौके पर भेज
(गौशाला परिसर के अंदर की हालत ठीक नहीं
गांव पहुंचकर अफसर ने वीडियो को लेकर जांच पड़ताल की तो प्रथम दृष्टया प्रकाश में पाया की वीडियो में गोवंश गौशाला से संबंधित नही है ट्रैक्टर चालक कौन हैं इसकी तलास के लिए पूछताछ की है अफसर की जांच पड़ताल में गौशाला परिसर के अंदर हालत ठीक नहीं मिले गोवंश की दुर्दशा खराब स्थिति में पाई गई है कही चारे की कमी रही हैं मानकों के अनुसार गौशाला में पर्याप्त प्रबंध भी नही पाए गए है हालांकि अफसर ने मौके पर कुछ भी कहने से इनकार किया है पूरे मामले की एक विस्तृत रिपोर्ट बनाकर जांच कमेटी डीएम को सौंपेगी उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी



