Breaking News

छेड़छाड़ कर रहे मनचले को युवती ने चप्पलों से पीटा

 

रायबरेली, । सरेराह छेड़खानी कर रहे मनचले को बहादुर बिटिया ने जो सबक सिखाया, शायद ताउम्र वह उसे भुला न सकेगा। कारण पीड़िता ने चप्पलों से उसकी पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया। हालांकि, पुलिस ने ये बताकर मामले से पल्ला झाड़ लिया कि मनचले की मनाेदशा ठीक नहीं है।घटना सोमवार की दोपहर करीब एक बजे की है। युवती घुरवारा बाजार में सामान खरीदने आई थी। स्थानीय युवक उसका पीछा कर रहा था। युवती ने कई बार उसे ऐसा करने से रोका, लेकिन वह नहीं माना। जब युवती घर जाने लगी, तब भी मनचला उसके पीछे लगा रहा है और मोबाइल नंबर देने का दबाव बनाया। छेड़खानी भी करता रहा। हरकतों से तंग युवती का गुस्सा फूट पड़ा। उसने आरोपित को चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया। यह दृश्य देख हर कोई अवाक रह गया। करीब आधे घंटे तक विवाद और पिटाई के कारण राहगीर भी ठिठक गए। हालांकि, किसी ने ये पूछने की जहमत नहीं उठाई कि आखिर माजरा क्या है। काफी देर बाद स्थानीय लोग मौके पर आए और युवती का पक्ष लेते हुए मनचले को डपटकर भगा दिया। पीड़िता भी घर चली गई।सरेआम छेड़छाड़ की वारदात चौकी से चंद कदम की दूरी पर हुई। युवक की जहां पिटाई हुई, वह जगह भी घुरवारा चौकी के बगल ही है। बावजूद इसके, पुलिस को इसकी भनक तब लगी, जब इंटरनेट मीडिया पर पिटाई का वीडियो वायरल हुआ। कोतवाल बृजमोहन ने बताया कि युवक के बारे में पता किया गया है। उसकी मनाेदशा ठीक नहीं है, वह नशे में भी था। इसी वजह से उस पर कार्रवाई नहीं की गई। युवती ने भी अब तक कोई तहरीर नहीं दी है। यदि तहरीर मिलती है तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!