Breaking News

डिवाइडर से टकराई कार,  पति-पत्नी सहित तीन की मौके पर ही मौत

 

 

 

अयोध्या, । बाइक सवार को बचाने में कार डिवाइडर से टकरा गयी। इस भीषण हादसे में पति पत्नी सहित तीन लोगों की मौत हो गयी। जबकि पुत्र की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुत्र का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। हादसा सोमवार की भोर लगभग पांच बजे नेशनल हाइवे पर रौजागांव ओवरब्रिज के पास हुआ। फैजाबाद की तरफ से लखनऊ जा रही कार अचानक रौजागांव ओवरब्रिज के पास एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में डिवाइडर से टकराकर कार पलट गई। कार में चार लोग सवार थे। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी। मृतकों में पति-पत्नी शामिल हैं। नई दिल्ली के उत्तम नगर निवासी रामप्रीति मेहता अपने परिवार के साथ बिहार गए थे। बिहार उनका पैतृक घर बताया जा रहा है। वहां से वह वापस नई दिल्ली अपनी कार से जा रहे थे। घटना के वक्त खुद रामप्रीति मेहता कार चला रहे थे। मृतकों में रामप्रीति मेहता (45), राम दुलारी (42), व राम लखन (42) निवासी बाबू परी मधुबनी बिहार शामिल है। जबकि मृतक रामप्रीति का पुत्र अमित (28) गम्भीर रूप से चोटिल है। अमित के मुताबिक बिहार से अयोध्या तक वह खुद कार चलाकर आया। रौनाही टोल प्लाजा के पास उसको झपकी आने लगी तो कार उसके पिता चलाने लगे। प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्र ने बताया कि मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों को सूचना दी गयी है। जिला अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. आरबी वर्मा ने बताया कि पति पत्नी को ब्रॉड डेड लाया गया था। जबकि एक की उपचार के दौरान मौत हो गई। उसके बेटे अमित का इलाज चल रहा है।रौजागांव में हुए हादसे का मुख्य कारण डिवाइडर के पास संकेतक का न होना बताया जा रहा है। उपनिरीक्षक हरिकेश यादव ने बताया कि जहां से सर्विस रोड व ओवरब्रिज शुरू होता है, वहां पर संकेतक नहीं लगा है। दूर से व्यक्ति को सड़क ही नजर आती है और डिवाइडर नजर नहीं आता है। एनएचएआई ने पहले यहां पर संकेतक लगवाए थे, लेकिन अब संकेतक गायब है।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!