Breaking News

लापता वकील की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या

 

बाराबंकी, । एक दिन पहले लापता अधिवक्ता का का शव हाईवे किनारे एक पोल्ट्री फार्म के पीछे से बरामद किया गया है। शनिवार रात नौ बजे ही गला रेतकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। हत्यारोपितों की तलाश में पुलिस की तीन टीम लगाई गई हैं। मामला वकील से जुड़ा होने के कारण पूरे जिले के थानाध्यक्षों को कोतवाली नगर क्षेत्र में बुलाकर सतर्क कर दिया गया है। सफदरगंज थाना के ग्राम छेदापुरवा के अधिवक्ता कुलदीप रावत शनिवार शाम करीब चार बजे कचहरी से आजाद नगर मुहल्ला में स्थित अपनी पत्नी के ब्यूटी पार्लर गए थे। किसी का फोन आने के बाद वह वहां से निकले और फिर नहीं लौटे। काफी तलाश के बाद नहीं मिलने पर उनकी पत्नी ने कोतवाली नगर में गुमशुदगी की सूचना दी। रविवार सुबह कोतवाली नगर में हाईवे किनारे स्थित नारे का पुरवा गांव के पास स्थित एक पोल्ट्री फार्म के पीछे उसका शव पड़ा पाया गया। मौके पर उसकी बाइक, मोबाइल फोन, हेलमेट भी बरामद हुआ है। उधर, से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। एसपी यमुना प्रसाद, सिटी सीमा यादव सहित जिला बार के महामंत्री नरेश सिंह सहित कई वकील मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर खून पड़ा था, जिससे स्पष्ट है कि उसकी वहीं पर हत्या की गई है।पुलिस ने बताया कि कुलदीप प्रतिदिन अपनी पत्नी रीता के साथ सफदरगंज से आते थे। रीता को उनके ब्यूटी पार्लर में छोड़ते हुए वह कचहरी चले जाते थे। करीब रात नौ बजे यह लोग फिर साथ में घर लौटते थे। शनिवार की रात 9:30 बजे तक जब कुलदीप वापस पार्लर नहीं पहुंचे तो रीता उनकाे फोन करने लगी, लेकिन फोन नहीं उठा। रीता ने ससुरालजन व कुलदीप के सीनियर वकील अंजनी तिवारी को सूचना दी। आखिरकार सुराग न मिलने पर अनहोनी की आशंका जताते हुए रात ढाई बजे कोवताली नगर में गुमशुदगी की सूचना दी गई। बाइक नंबर व मोबाइल से शव की शिनाख्त कर परिवारजन को सूचना दी गई। शव को पीएम के लिए भेजा गया है।पुलिस को वारदात से जुड़े अहम सुराग मिले हैं। हत्यारों को चिन्हित कर उनकी तलाश में पुलिस की तीन टीम लगाई गई हैं। सर्विलांस से उनकी लोकेशन खंगाली जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने करीबियों का हाथ होने की आशंका जताते हुए जल्द राजफाश किए जाने की बात कही है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!