आगरा, । एत्माद्दौला के कालिंदी विहार में नकली कीटनशाक फैक्ट्री चल रही थी। यहां कई कंपनियाें के नाम से पैकिंग करके माल को बाजार में खपाया जा रहा था। कृषि विभाग की टीम ने छापा मारकर यहां से बड़ी संख्या में बोतल, केमिकल व रैपर आदि बरामद किए हैं। मामले में फैक्ट्री मालिक समेत तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।कालिंदी विहार में एसएस एग्रोजेनेटिक्स एंड फर्टिलाइजर प्राइवेट लिमिटेड के नाम से नकली कीटनाशक फैक्ट्री चल रही थी। जानकारी होने पर कृषि रक्षा अधिकारी प्रेमवीर ने टीम के साथ यहां पर छापा मारा। इस दौरान बड़ी संख्या में नकली कीटनाशक केमिकल की पैकिंग का काम चल रहा था। मौके से 11200 खाली बोतलें और 19,380 विभिन्न कंपनियों के रैपर बरामद किए। इसके अलावा केमिकल से भरे 20 ड्रम, एक मिक्सचर मशीन समेत अन्य सामान बरामद किया।कृषि रक्षा अधिकारी प्रेमवीर ने बताया कि फैक्ट्री अवैध है, बिना लाइसेंस के चल रही थी। यहां पर विभिन्न कीटनशाक कंपनियों के नाम से पैकिंग की जा रही थी। मामले में फैक्ट्री मालिक सुरेश कुमार साहू निवासी कालिंदी विहार, नरेंद्र सिंह निवासी सासनी हाथरस और शिवा निवासी नंदलालपुर खंदौली के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
