Breaking News

सर्राफ के कर्मियों से साढ़े तीन लाख कैश और ज्वैलरी लूटी

Aबुलंदशहर, । बुलंदशहर जिले में भी बदमाशा बेखौफ वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। गाजियाबाद-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर बाइक सवार तीन बदमाश सर्राफ के दो कर्मचारियों से साढ़े तीन लाख कैश व जेवर लूटकर ले गए। पुलिस ने चोरी में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस लुटेरों का सुराग लगा रही है।बुलंदशहर के डीएम रोड स्थित प्रेमनगर निवासी सर्राफ अनुज कुमार पुत्र अशोक वर्मा ने बताया कि उनका वैष्णो ज्वैलर्स के नाम से सोने-चांदी का थोक का कारोबार है। रविवार को उनके दो कर्मचारी गोपाल शर्मा व मदन शर्मा व्यापार के सिलसिले में गौतमबुद्धनगर जिले के दनकौर, बिलासपुर व मंडी श्यामनगर में व्यापारियों से पेमेंट व ज्वैलरी लेकर सेंट्रो कार से लौट रहे थे। इसी दौरान नेशनल हाईवे स्थित बिलूसरी गांव के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर कार रुकवा ली।दो युवक पता पूछने लगे, जबकि तीसरे युवक ने कार की पीछे से खुली शीशे की खिड़की से बैग उड़ा लिया। वारदात के बाद तीनों बदमाश बाइक से भाग गए। बैग में तीन लाख 18 हजार सात सौ रुपये और 25 ग्राम सोना था। कर्मचारियों ने पुलिस को लूट की सूचना दी थी। कर्मचारियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जयकरन सिंह ने बताया कि सर्राफ की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द वारदात का राजफाश कर दिया जाएगा।

About Author@kd

Check Also

गर्भग्रह में अपने आसन पर विराजे राम लला , देश में 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राणप्रतिष्ठा लाइव देखने का वैश्विक रिकॉर्ड बन सकता है

  पांच शताब्दियों से इंतजार वाले दिनपर सरकारी गैर सरकारी, औद्योगिक, व्यापारिक संगठनों को पूर्ण …

error: Content is protected !!