Breaking News

लखनऊ पुल‍िस ने तीन सर्राफ समेत छह को दबोचा

 

लखनऊ, । दिन में घूम-घूम कर बंद मकानों की सूखी नाली, गेट पर जमीं धूल व पड़े अखबार देखकर गृह स्वामी के न होने का अंदाजा लगाते और रात में चोरी करते। ऐसे तीन शातिरों को ठाकुरगंज पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी की ज्वेलरी खरीदने वाले तीन सर्राफ को भी गिरफ्तार किया है। सभी को जेल भेज दिया गया है। गिरोह के लोगों ने बीते 15 अगस्त की रात अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रजा के महताब बाग स्थित घर के पास में रहने वाले उनके रिश्तेदार हुसैन रजा के घर में भी चोरी की थी। यहां से लाखों रुपये के जेवर और नकदी चुरा ले गए थे। एडीसीपी पश्चिम राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि चोरों के पास से करीब डेढ़ लाख की नकदी, जेवर और एक स्कूटी बरामद की गई है।एसीपी चौक आइपी सि‍ंह ने बताया कि गिरफ्तार चोरों में सीतापुर महमूदाबाद निवासी इब्राहिम लोधी, उसका साथी आरिफ निवासी रायबरेली जहानाबाद और तालिब है। आरिफ और इब्राहिम पूरा गिरोह चलाते हैं। इसके अलावा गिरफ्तार सर्राफ में से सीतापुर रामपुर मथुरा का प्रवीण गुर्ता, अलीगंज निवासी विष्णु रस्तोगी और मदन सोनी है। आरिफ और इब्राहिम दिन में कालोनियों में घूम कर रेकी करते थे। रेकी के दौरान यह लोग उन मकानों का टारगेट करते थे जिनके घरों की नालियां सूखी होती थीं अथवा कई दिन से घर के लान में अथवा मुख्य गेट के पास अखबार पड़े होते थे। गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम को 20 हजार रुपये के ईनाम की घोषणा पुलिस कमिश्नर द्वारा की गई है।इंस्पेक्टर ठाकुरगंज सुनील कुमार दुबे ने बताया कि आरिफ और इब्राहिम के खिलाफ 15 से 18 मुकदमे दर्ज हैं। कई बार चोरी में जेल जा चुके हैं। यह लोग चोरी के जेवर पकड़े गए तीनों ज्वैलर्स को सस्ते दामों में बेचते थे। उससे जो रुपये मिलते थे, वे आपस में बांट लेते थे। गिरोह के लोग ठाकुरगंज, चौक और कई अन्य क्षेत्रों में करीब दो से तीन दर्जन वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।

About Author@kd

Check Also

रोटरी क्लब ने मनाया विश्व पोलियो दिवस

    पोलियो मुक्त विश्व बनाने का लिया संकल्प     खबर दृष्टिकोण आफताब आलम …

error: Content is protected !!