Breaking News

सहारनपुर में पुलिस ने पकड़ी गोकशी, 

 

दो आरोपित गिरफ्तार

 

सहारनपुर, । कोतवाली पुलिस ने सोमवार तड़के गांव सांगाठेड़ा के एक घर मे छापेमारी कर भारी मात्रा में गो मांस पकड़ा है। मौके से दो लोगों को काटने के उपकरणों समेत गिरफ्तार किया गया है। वहीं गुड छप्पर मार्ग पर घूमने के लिए निकली महिला से चेन झपटने का प्रयास किया गया।सोमवार सुबह पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गांव सांगाठेड़ा स्थित एक मकान में कुछ लोग गोकशी कर रहे हैं। सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी अशोक सोलंकी के नेतृत्व में एसएसआई कपिल देव सिंह, एसआई ललित शर्मा की टीम ने बताए गए स्थान पर छापा मारा। पुलिस को देख वहां मौजूद लोग भागने लगे। पुलिस ने घेरबंदी कर गोकशी कर रहे दो लोगों को पकड़ लिया। पुलिस ने मौके से कटी हुई गाय का लगभग 180 किलो मांस उसके अवशेष व पशु कटान मे काम आने वाले छुरी, कुल्हाड़ी आदि उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने पशु चिकित्सक से मांस का परीक्षण कराने के बाद उसको जंगल मे जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर दबवा दिया है। आरोपित गांव सांगाठेड़ा निवासी नजरा व बशीरा बताए गए हैं। पुलिस से गोवध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को जेल भेज दिया है।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!