दो आरोपित गिरफ्तार
सहारनपुर, । कोतवाली पुलिस ने सोमवार तड़के गांव सांगाठेड़ा के एक घर मे छापेमारी कर भारी मात्रा में गो मांस पकड़ा है। मौके से दो लोगों को काटने के उपकरणों समेत गिरफ्तार किया गया है। वहीं गुड छप्पर मार्ग पर घूमने के लिए निकली महिला से चेन झपटने का प्रयास किया गया।सोमवार सुबह पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गांव सांगाठेड़ा स्थित एक मकान में कुछ लोग गोकशी कर रहे हैं। सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी अशोक सोलंकी के नेतृत्व में एसएसआई कपिल देव सिंह, एसआई ललित शर्मा की टीम ने बताए गए स्थान पर छापा मारा। पुलिस को देख वहां मौजूद लोग भागने लगे। पुलिस ने घेरबंदी कर गोकशी कर रहे दो लोगों को पकड़ लिया। पुलिस ने मौके से कटी हुई गाय का लगभग 180 किलो मांस उसके अवशेष व पशु कटान मे काम आने वाले छुरी, कुल्हाड़ी आदि उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने पशु चिकित्सक से मांस का परीक्षण कराने के बाद उसको जंगल मे जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर दबवा दिया है। आरोपित गांव सांगाठेड़ा निवासी नजरा व बशीरा बताए गए हैं। पुलिस से गोवध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को जेल भेज दिया है।
