अक्सर राहगीरों को बनाता था निशाना , पहले भी दे चुका है घटनाओं को अंजाम
लखनऊ, रास्ते से गुजर रहे लोगों को अक्सर निशाना बनाकर मोबाइल की लूट करने वाला लूटेरा आदिल पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी डालीगंज झोपडपट्टी को हसनगंज पुलिस की क्राइम टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया. बीते दिनों हसनगंज थाने पर प्रार्थी द्वारा मोबाइल लूट को लेकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया गया था. जिसके अंतर्गत घटना का सफल खुलासा करते हुए पुलिस द्वारा फरार आरोपी को बंधा रोड डालीगंज पुल के पास से मोबाइल सहित गिरफ्तार किया गया .हसनगंज प्रभारी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी द्वारा बीते दिनों मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. जिस पर हसनगंज थाने में अभियोग पंजीकृत था ,आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
