आलमबाग खबर दृष्टिकोण। नगर निगम व पीडब्लूडी अधिकारियो व अभियंताओं द्वारा आलमबाग बाराबिरवा चौराहे के सौन्द्रीयकरण व जाम मुक्त चौराहा बनाये जाने को लेकर चौड़ीकरण को लेकर कई दिनों से लगातार चल रहे निरिक्षण के बाद अभियंताओं द्वारा की गई रेखाकिंत अनुसार रविवार से अमलीजामा रूप देने की कार्यवाई शुरू कर दिया गया है। इस क्रम में रविवार सुबह जेसीबी द्वारा बाराबिरवा चौराहे पर स्थित सुलभ काम्प्लेक्स एवं यातायात पुलिस बूथ को ध्वस्त कर जमीदोज कर दिया गया। इस कार्यवाही के दौरान लोगो को लम्बे जाम से जूझना पड़ा और चौराहे से कृष्णा नगर थाने तक लम्बा जाम लगता रहा और गाड़ियां रेंगते हुए नजर आई। आम नागरिको को मात्र पांच सौ मीटर तय करने में अपने वाहनों से घंटो का समय लग गया। गौरतलब हो की बाराबिरवा चौराहे को जाम मुक्त चौराहा बनाने के लिए मंत्री सुरेश खन्ना समेत मंडलायुक्त ,नगर आयुक्त,पीडब्लूडी विभाग व पुलिस आलाधिकारी एवं यातायात पुलिस ने कई बार चौराहे का निरिक्षण कर शासन को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की थी