आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण। मानक नगर थाना क्षेत्र में घूम रहे बेखौफ बदमाशों ने एक युवक को जमीन पर नकदी पड़ा होने का झांसा देकर कार से लैपटप, बैग पार कर दिया। जानकारी होने पर पीडित ने पुलिस से लिखित शिकायत की है। पीडित की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी व चोरी की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर लिया है।
मानक नगर थाना प्रभारी सुभाष चन्द्र ने बताया कि थाना कैंट इलाके स्थित नेक फ्लैट नम्बर 1201 टावर 7 ओमेक्स आर 2 अर्जुनगंज के रहने वाले हर्षवर्धन पुत्र विनोद कुमार के मुताबिक वह बीते 4 अप्रैल को थाना क्षेत्र स्थित सिंगार नगर मेट्रो स्टेशन के निकट एक शोरूम के सामने कार खडी कर रहे थे उस दौरान टप्पेबाजों ने जमीन पर नकदी होने की जानकारी दे ध्यान भटका उनकी कार से लैपटप बैग चोरी कर फरार हो गए । घटना की जानकारी होने पर पीडित ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत की है। पीडित की शिकायत पर धोखाधड़ी व चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। पीडित के अनुसार उसके बैग में लैपटप, फोन चार्जर टैबलेट , ईयरफोन, वलेट ,आईसीआईसीआई और एचडीएफसी डेबिट कार्ड के साथ, डायरी और पेन सहित 45 सौ रूपये नकद मौजूद था।
