Breaking News

जमीन के सौदे में 75 लाख की ठगी

 

कौशांबी, । सरायअकिल थाना क्षेत्र के खोपा गांव में बेशकीमती भूमि रजिस्ट्री के नाम पर शातिरों ने एक युवक से 75 लाख रुपये ठग लिए। एसपी के आदेश पर पुलिस ने चार नामजद व छह अज्ञात लोगों के खिलाफ शुक्रवार को केस दर्ज किया। पुलिस का कहना है कि सुबूत जुटाने के बाद आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।पिपरी थाना क्षेत्र के गौसपुर कटहुला निवासी जोखूलाल ने बताया कि उसने खोपा गांव में एक कीमती भूमि खरीदनने के लिए उसके मालिक महफूज से बात की थी। 75 लाख रुपये में सौदा तय हुआ। जोखूलाल का कहना है कि महमूद, मसरूर, राजकुमार व छह अन्य लोगों के सामने उसने महफूज को 26 जुलाई को 75 लाख रुपये दिए। एक-दो दिनों में रजिस्ट्री करने की बात हुई थी। दो दिन के बजाए काफी समय बीत गया, लेकिन जमीन की रजिस्ट्री नहीं की गई। जोखूलाल ने कई बार रजिस्ट्री करने के लिए कहा लेकिन महफूज टालमटोल करता रहा। फिर वह अपने पैसे वापस मांगने लगे तो साफ मना कर मारपीट की। इससे आहत होकर पीड़ित ने थाने में शिकायत की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इस पर पीडि़त ने दो दिन पहले एसपी से गुहार लगाई। पुलिस अधीक्षक राधेश्याम के निर्देश पर पुलिस ने चार नामजद व छह अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का केस लिख जांच शुरू की।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!