Breaking News

चूल्‍हे पर खाना बनाने की जिद पड़ी भारी,

 

कुल्हाड़ी से पत्नी को काट डाला

गाजीपुर, । करंडा थाना क्षेत्रांतर्गत चाडी़पुर गांव में पति ने अपने पत्नी भगवंती को ही मौत के घाट उतार दिया। चाडी़पुर गांव निवासी छोटेलाल राम ने सुबह कुल्हाड़ी से लकड़ी काट रहा था, तभी पत्नी भगवंती ने गैस चूल्हे पर खाना बनाने की जिद करने लगी और छोटे लाल लकड़ी पर खाना बनाने को कह रहा था। खाना बनाने को लेकर जिद का आलम बात विवाद और झड़प में बदल गई तो पति ने कुल्‍हाड़ी से मारकर पत्‍नी की जान ले ली। इसके बाद पुलिस को शिकायत मिलने पर आरोपित पति की तलाश शुरू हुई तब तक वह मौके से फरार हो चुका था। इसपर गुस्से से हाथ में थामे कुल्हाड़ी से सिर पर जोरदार प्रहार कर दिया, जिससे उसका सर फट गया। आनन-फानन में चोचकपुर स्थित हास्पिटल लाया गया। जहां हालात गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां ले जाते समय रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई। करंडा थानाध्यक्ष अजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि पति ने अपने पत्नी की हत्या की है, आवश्यक कार्यवाही की जा रही है अभियुक्त फरार चल रहा है। पुलिस के अनुसार जल्‍द आरोपित पुलिस हिरासत में होगा।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!