बिजनौर, । बिजनौर में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का निजी सचिव बताकर कोतवाली देहात के ब्लाक प्रमुख पति से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने और टेंडर का दबाव बनाने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया एक आरोपित रवि चौहान मुरादाबाद जिले के भाजपा पदाधिकारी का पारिवारिक भतीजा है। पुलिस पकड़े गए आरोपितों से गहनता के साथ पूछताछ कर रही है। पुलिस इस प्रकरण पूरी जांच करेगी।कोतवाली देहात की ब्लाक प्रमुख तृप्ति राजपूत के पति एवं भाजपा नेता विकास राजपूत ने मुरादाबाद जनपद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के मीरपुर मोहनचक गांव निवासी शेखर विश्नोई, उसके साथी शेरकोट थाना क्षेत्र के राम सहायवाला गांव निवासी कार्तिकेय और स्योहारा के बगवाड़ा गांव निवासी रवि चौहान पुत्र ब्रजपाल सिंह के खिलाफ नगीना थाने में रंगदारी, धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया था।आरोपित कालर ने खुद को लखनऊ सचिवालय से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का निजी सचिव बताया था। उसने धमकी भरे लहजे में कहा कि ब्लाक में जो भी टेंडर छूटेंगे, वह रवि चौहान को मिलने हैं। टेंडर नहीं देने पर ब्लाक प्रमुख तृप्ति राजपूत को जान से मारने की धमकी दी थी। साथ ही पांच लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी थी और बिजनौर के एसपी और डीएम को अपना घनिष्ठ मित्र भी बताया। पुलिस ने गुरुवार रात शेखर विश्नोई, कार्तिकेय और रवि चौहान को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 5200 रुपये और विधायक लिखी डस्टर गाड़ी मिली है। आरोपित दबाव बनने के लिए विधायक लिखी गाड़ी लेकर जाते थे। पुलिस ने तीनों आरोपितों को कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया। गौरतलब है कि रंगदारी मांगे जाने की खबर के बाद पुलिस के वरिष्ठ अफसर भी अलर्ट हो गए थे। इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए ही आरोपितों पर शिकंजा कसा गया है। मामला बेहद गंभीर था।