रायबरेली ,जिला कारागार, रायबरेली में निरुद्ध बन्दी के देख-रेख, खानपान, रहन-सहन तथा लीगल ऐड क्लीनिक एवं बन्दियों के हितों से सम्बन्धित मामलो के सम्बन्ध में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली सुमित कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान सचिव ने कारापाल सत्य प्रकाश तथा से जेल के अन्दर कैदियों की स्थिती व रखरखाव तथा कोरोना वायरस के बचाव के बाबत जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कारापाल को निर्देशित किया गया कि जो भी बन्दी जिला कारागार में आ रहे है उनकी जाँच कराकर उन्हें मास्क व सैनेटाइजर उपलब्ध कराया जाए। सचिव सुमित कुमार द्वारा निरुद्ध बन्दियों के विधिक अधिकार विषय पर शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित बन्दियों को संबोधित करते हुए बताया कि बन्दियों को अपने विधिक अधिकारों के प्रति जागरुक होना चाहिए जिसके लिए शिक्षा बहुत जरुरी है। उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी। विधिक जागरुकता शिविर में कारापाल सत्य प्रकाश, उपकारापाल अनिल कुमार विश्वकर्मा, उपकारापाल कुंवर वीरेन्द्र विक्रम सिंह, उपकारापाल वन्दना गौतम के साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली के पराविधिक स्वयं सेवक पवन कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे। जेल के अन्दर कोविड-19 के तहत जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने हेतु कारापाल को निर्देशित किया गया।