अवैध शस्त्र के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार
रायबरेली-सरेनी सरेनी थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह की अगुवाई में सरेनी पुलिस दिन प्रतिदिन होती जा रही सख्त जिसके चलते अपराध व अपराधियों पर लगा अंकुश वहीं 26 अगस्त दिन गुरुवार की सुबह लगभग 07:00 बजे कड़ी मशक्कत के बाद सरेनी पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता अवैध शस्त्र व जिंदा कारतूस के साथ विजय बहादुर लोध पुत्र स्वर्गीय चन्द्रिका प्रसाद जो कि लालूपुर छतौना थाना सरेनी रायबरेली का रहने वाला है जिसे सरेनी एसआई अजीत प्रताप कांस्टेबल राजमल और हेड कांस्टेबल महेश सिंह ने नियमानुसार गिरफ्तार किया अपराधी के प्रति सरेनी पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
