बछरावां/रायबरेली: थाना क्षेत्र के अंतर्गत अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से एक 16 वर्षीया किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मौके पर पहुंची बछरावां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।आपको बता दें कि, मिली जानकारी के मुताबिक बछरावां कस्बे के भार्गव भटिया मोहल्ले की रहने दीपाली 16 पुत्री हरीश कुमार सुबह 8 बजे घर से निकली थी। जिसका शव कटा हुआ ओमेक्स फैक्ट्री के पीछे नीम टीकर ग्राम सभा के अंतर्गत रेलवे ट्रैक पर मिला है। घरवालों को इस बात का जरा भी संशय नहीं था कि, उसकी पुत्री ट्रेन की चपेट में आ जाएगी। जैसे ही घटना की सूचना परिवारी जनों को मिली, वैसे ही परिवार के लोग आनन फानन घटनास्थल पर पहुंच कर दीपाली के रूप में शिनाख्त की है। आपको यह भी बता दें कि, मृतका के पिता मुंबई में काम करते है।मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राकेश सिंह ने काफी समय तक आसपास के लोगों से पहचान कराई, जिसके बाद शव की शिनाख्त हो गई। इस संबंध में थाना अध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि, घटना आत्महत्या प्रतीत होती है, लेकिन शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
Check Also
मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …