*खबर दृष्टिकोण मुकेश शर्मा*
*गोला खीरी।* कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार की शाम हुए दर्दनाक सड़क हादसे में गोला चीनी मिल के गन्ना पर्यवेक्षक प्रदीप सिंह की मौत हो गई। बताया गया कि प्रदीप सिंह शाम करीब चार बजे अपना कार्य निपटाकर गोला लौट रहे थे। इसी दौरान जंगल कुटी पेट्रोल पंप के पास गोला की ओर से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि प्रदीप सिंह और बाइक सवार दोनों सड़क पर जा गिरे। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल प्रदीप सिंह को सड़क किनारे पहुंचाया, लेकिन हादसे के बाद मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक अपनी बाइक लेकर फरार हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्रदीप सिंह को होश नहीं आया तो घटना की जानकारी गोला चीनी मिल को दी गई, परंतु आरोप है कि मिल प्रबंधन की ओर से कोई तत्काल सहायता नहीं पहुंची। इसके बाद स्थानीय लोगों ने ऑटो की मदद से उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोला भेजा।
स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल लखीमपुर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान प्रदीप सिंह ने दम तोड़ दिया। इस हादसे से सहकर्मियों और परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है।
